Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

Khud se baaten || true lines || sad but true

Maene puchha khudse

~Itna udaas kyun ho

Usne bola, neend nehi aarahi

Maene bola~kisise pyar karte ho?

Usne bola,khudko chhodke sabse

Maene bola~neend isiliye nehi aarahi hai.

Tujhe dil ne is kadar || संगम

तुझे दिल ने इस कदर चाहा है कि,

अब तो सांस भी तेरे नाम से चल रही हैं,

ये नज़रे तेरे दीदार से खुल रही हैं,

तेरे हाथों की नर्मी से मेरे चेहरे पर खुशी दमक रही है,

तेरी बातों से मेरे लब खिल रहे हैं,

मेरा मुझ में कुछ बचा ही नहीं,

अब तो मेरी जिंदगी तेरी जिंदगी से चल रही है।।

Teri aankho me shipe khawaab || Shayari

तेरी आंखों में छिपे ख्वाब पूरे करने हैं,

तेरे दिल के जज़्बात पूरे करने हैं,

तेरे होठों की हसीं को यूं ही बरकरार रखना है,

तेरी ख्वाइशों को पलकों पर सजना है,

होने नहीं देनी आंखे तेरी नम,

तेरे कदमों को फलक तक ले जाना है ,

अभी तो तुझे बहुत चाहना है।।

Teri yaadon se …♥️|| two line shayari || love shayari

Teri Yadon Se Shuru Hoti Hai Meri Subah

Fir Kaise Keh Du Ki Mera Din Kharab Hai…♥️🥺

Socho tere baare me || hindi shayari तेरे बारे में

सोचू तेरे बारे में तो इतना मैं मुस्कुराऊ,

सामने जब तू आए तो कभी नजरों को रोकू,

तो कभी दिल को समझाऊं,

नादान है ये दिल ज़रा की मानता ही नहीं है,

सब कुछ जानने के भी बाद भी,

ये कुछ जानता हि नहीं है,

कभी खुद को संभालू तो कभी खुद को समझाऊं,

क्यों हर दिन और मैं तेरे जैसा होता जाउ,

ख्याल तेरा जब भी आए,

न जाने क्यों मैं फिर सो ना पाउं,

कभी खुद को रोकू तो कभी दिल को समझाऊं !

Dilo kita one line punjabi status ਫਿਤਰਤ

Jhuthi tassaliya dena sadi fitrat nhi jida kita dilo kita

ਝੂਠੀ ਤਸੱਲੀਆਂ ਦੇਣਾ ਸਾਡੀ ਫਿਤਰਤ ਨਹੀਂ ਜਿੱਡਾ ਕੀਤਾ ਦਿਲੋ ਕੀਤਾ

अधूरी दास्तां || true lines

चन्द पन्नों पे सिमट जाए वो किस्सा नहीं है हम, मुद्दतों बाद भी अधूरी है दास्तानें ज़िन्दगी अपनी…💯

बुरे hogye तो क्या होगा || one line hindi status

Ache hokar bhi logo ke liye bure hain socho bure hogye to kya hi hoga

अच्छे होकर भी लोगों के लिए बुरे हैं सोचो बुरे होगए तो क्या ही होगा