Koi gehra rishta hovega sajjna
Teri meri te meri rooh da
ave ta ni tere jaan pichhon v
tainu yaad kardi rehndi aa
ਕੋਈ ਗਹਿਰਾ ਰਿਸ਼ਤਾ ਹੋਵੇਗਾ ਸੱਜਣਾ
ਤੇਰੀ ਤੇ ਮੇਰੀ ਰੂਹ ਦਾ
ਐਂਵੇ ਤਾ ਨੀ ਤੇਰੇ ਜਾਣ ਪਿੱਛੋਂ ਵੀ
ਤੈਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦੀ ਰਹਿੰਦੀ ਆ
Koi gehra rishta hovega sajjna
Teri meri te meri rooh da
ave ta ni tere jaan pichhon v
tainu yaad kardi rehndi aa
ਕੋਈ ਗਹਿਰਾ ਰਿਸ਼ਤਾ ਹੋਵੇਗਾ ਸੱਜਣਾ
ਤੇਰੀ ਤੇ ਮੇਰੀ ਰੂਹ ਦਾ
ਐਂਵੇ ਤਾ ਨੀ ਤੇਰੇ ਜਾਣ ਪਿੱਛੋਂ ਵੀ
ਤੈਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦੀ ਰਹਿੰਦੀ ਆ
चुप रह कर, ये क़माल देखने लगा
उस शिकारी का,ज़ाल देखने लगा
उसने कहा, देखो आ गया समंदर
और मैं अपना, रुमाल देखने लगा
पहले उसने मेरा सर रखा,कंधे पर
फिर वो भीगे हुए,गाल देखने लगा
इसको नया इश्क़,मंज़ूर ही कहां है
दिल फिर पुराना,साल देखने लगा
याद आ गए,फिर उसके गाल मुझे
मैं होली में जब,गुलाल देखने लगा
और जब निवाला देकर,ली फोटो
मुस्कुरा के मैं, हड़ताल देखने लगा
हादसे इन आँखों ने तमाम देखे है
जिनको हम प्यार से पा न सके
होते वो लोग निलाम देखे है
अश्क नही लहु छलकता है आँखों से
बर्बादियों के जश्न में झलकते जाम देखे है
मैंने ऐसे भी मुकाम देखे है
दोस्तों में शामिल दुश्मनो के नाम देखें है
यकीन सबसे तब उठ गया
जब सच्चे दिल वालों के होते बुरे अंजाम देखे है
ज़ख्म गम,दर्द सच्चाई को मिलते इनाम देखे हैं
झूठों की शान में होते सलाम देखे है
छोड दिया खुद को मजबूत कहना
गिरते यहां बहुत बलवान देखे हैं
अकेले रहना बेहतर है अब✌️
सबसे मिलने के नुक्सान देखे हैं
कोई नहीं रहता यहाँ देर तक
गिरते मैंने वो मजबूत मकान देखे हैं
रोशनी में जो दूर तक साथ रहे
अंधेरे में दूर होते वो इंसान देखे हैं
कोई एक तो नहीं है दर्द की वजाह
वे दर्द इंसान मैंने तमाम देखे हैं
खुशी में तो सब साथ ही थे
बस गम में रास्ते सुनसान देखे हैं
हर बात में जान जान कहने वाले
लेते मैंने जान देखे हैं
एक नही हादसे तमाम देखे है!!
Manisha❤️Mann✍️