Skip to content

Me ik mitti da putla || punjabi shayari

Me ik mitti da putla || punjabi shayari


Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tumhare jane ki zid || sad but true

Waqt ko baaton mein uljhana aata tha humein
Agar zid tumhari jane ki na hoti✨

वक़्त को बातो में उल्ज़ाना आता था हमे
अगर जिद तुम्हारी जाने की न होती✨

Title: Tumhare jane ki zid || sad but true


मेरा मतलबी यार

कांटों से लिपट कर हम सो गए ,

वो फूलों पर करवट बदलते रहे,

वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर

और हम चिराग की तरह जलते रहे,,

अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,

और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,

मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,

और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,

फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,

हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,

यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे,                                                                  दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।

नितीश  कुमार ✍️

Title: मेरा मतलबी यार