#TwiNkle_TwiNkle_LiTtle_StaR ⭐⭐
#End_ਕਰ_ਗਿਆ_Mera_ਵਾਲ਼ਾਂ_Yaar..
💖💖
#TwiNkle_TwiNkle_LiTtle_StaR ⭐⭐
#End_ਕਰ_ਗਿਆ_Mera_ਵਾਲ਼ਾਂ_Yaar..
💖💖
“It’s good to have money and the things that money can buy, but it’s good, too, to check up once in a while and make sure that you haven’t lost the things that money can’t buy.”
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।