मेरी जान🥰 कितनी mohbbat है तुमसे💗 ये बात अगर लिखकर✍️ बताई जाएगी!..💯✍️
👉.💯 तो खुदा कसम इस जमाने 💯के शब्दों से काम नहीं चलेगा💯 फ़िर dictonary📖 जन्नत 🥰🤔 से आएगी📖💯….✍️
मेरी जान🥰 कितनी mohbbat है तुमसे💗 ये बात अगर लिखकर✍️ बताई जाएगी!..💯✍️
👉.💯 तो खुदा कसम इस जमाने 💯के शब्दों से काम नहीं चलेगा💯 फ़िर dictonary📖 जन्नत 🥰🤔 से आएगी📖💯….✍️
Loke Puchde Yaraan Da Pyar Kivein Payida
Dil Hath Te Dhar Ke Yaraan De Naal Lag Jayida
Zakhmaan Nu Chhoo-pake Yaar Nu Hasayida
Galat Hove Yaar Te Zind-Jaan Naal Manayida
Ena Pyar Yaar Naal Payida Ki Je
Rab Bulave Yaar Nu Te Aap Tur Jayida
अकबर बादशाह को मजाक करने की आदत थी। एक दिन उन्होंने नगर के सेठों से कहा-
“आज से तुम लोगों को पहरेदारी करनी पड़ेगी।”
सुनकर सेठ घबरा गए और बीरबल के पास पहुँचकर अपनी फरियाद रखी।
बीरबल ने उन्हें हिम्मत बँधायी,
“तुम सब अपनी पगड़ियों को पैर में और पायजामों को सिर पर लपेटकर रात्रि के समय में नगर में चिल्ला-चिल्लाकर कहते फिरो, अब तो आन पड़ी है।”
उधर बादशाह भी भेष बदलकर नगर में गश्त लगाने निकले। सेठों का यह निराला स्वांग देखकर बादशाह पहले तो हँसे, फिर बोले-“यह सब क्या है ?”
सेठों के मुखिया ने कहा-
“जहाँपनाह, हम सेठ जन्म से गुड़ और तेल बेचने का काम सीखकर आए हैं, भला पहरेदीर क्या कर पाएँगे, अगर इतना ही जानते होते तो लोग हमें बनिया कहकर क्यों पुकारते?”
बादशाह अकबर बीरबल की चाल समझ गए और अपना हुक्म वापस ले लिया।