बेकार की बाते का बेवक्त में जिक्र कर लिया
हमने तेरे बाद तेरे नाम पे एक घर लिया
अब मै तन्हाई और तेरी यादे सब साथ रहती है
हमने एक दूसरे के साथ एडजस्ट कर लिया
बेकार की बाते का बेवक्त में जिक्र कर लिया
हमने तेरे बाद तेरे नाम पे एक घर लिया
अब मै तन्हाई और तेरी यादे सब साथ रहती है
हमने एक दूसरे के साथ एडजस्ट कर लिया
Tujhse nazrein milayun kaise
Tere pass aayun kaise
Tere pyar mein to kho chuka hu bhut kuch
Ab khud ko bhool jayun kaise
Ye pyas to roz badti hi jati hai
Tujhe ehsaas mein dilayun kaise..!!
तुझसे नज़रे मिलाऊँ कैसे।
तेरे पास आऊँ कैसे।
तेरे प्यार में तो खो चुका हूँ बहुत कुछ।
अब खुद को भूल जाऊँ कैसे।
ये प्यास तो रोज बढ़ती ही जाती है।
तुझे एहसास मैं दिलाऊं कैसे..!!
जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती
उन्हें ही अपने हुसन पे इतराते देखा है🥀
नहीं रही अब कीमत यहाँ लहज़े की
सोच समझ को ख़ाक में जाते देखा है🥀
नहीं है हिम्मत अब नए रिश्ते बनाने की
कई शख्सों को साथ छोड़ जाते देखा है🥀
पैरों के छाले भी थक गए दे दे कर दर्द ‘शरद’
हिम्मत देख मेरी उन्हें भी मुस्कुराते देखा है🥀
अच्छी निगाह की बात करते हैं जो लोग
उनकी नियत को हुसन देख डगमगाते देखा है🥀
मेरा अपना होने का दावा करते हैं जो
उन्हें ही मेरी कामयाबी पर खार खाते देखा है🥀
ओ मेरे दिलबर मेरे दिलकश मेरे दिलजू
तेरे साथ गुज़रा रास्ता जन्नत को जाते देखा है🥀
जब देखा था तेरी आंखों मै मैंने
खुदको सांस लेना तक भूल जाते देखा है🥀
कहते हैं प्यार ताकत है सबसे बड़ी इस दुनिया की
दौलत पे कई सच्चे प्यारों को लड़खड़ाते देखा है🥀