Skip to content

Meri likhi shayari ko || Hindi shayari

MERI LIKHI SHAYARI KO || HINDI SHAYARI
Meri Likhi shayari ko har koi nahi samjh sakta
kyunki mai jazbaat
likhta hu or log alfaaz
padtey hai



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kya haal hai mera || Rabb shayari

क्या हाल है मेरा, ये तो बस मेरा रब जानता है।

कैसे जी रही हूं मैं, ये तो बस मेरा रब जानता है।

क्या चाहत है मेरी, ये भी बस मेरा रब जानता है।

ये जो कहते है, कि वो मुझे मुझसे भी ज्यादा जानते है,

वो बस मुझे इतना बता दे,

कि ये मेरा रब कौन है,

जो मेरा सब जानता है।

Title: Kya haal hai mera || Rabb shayari


गुनेहगार तो मेरा ही दिल है..

जब दिल में दबी उस चाहत को, उसकी यादों ने झिंझोड़ा है..
ब-ब मेरे आंसू बह निकले, जो दर्द हुआ क्या थोड़ा है..?
जिस सख्स की खातिर घर - समाज, हर चीज को हमने छोड़ा है..
कैसे बताऊ ऐ दुनिया वालों, उसी सख्स ने दिल मेरा तोड़ा है..
मैं भूल उसे नहीं सकता अब, दिल बीच में बन गया रोड़ा है..
गुनेहगार तो मेरा ही दिल है, इसने ही उसे मुझसे जोड़ा है..

Title: गुनेहगार तो मेरा ही दिल है..