Skip to content

Mother daughter love || shayri

Mother daughter love || shayri


Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


zindagi tujhe jeene ki || zindagi shayari

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है 

हर लम्हे मे दर्द है और दर्द से अपनी यारी है 

कुछ न देके भी भोत कुछ दिया है तूने 

एसिलिए तू कही न कही हमको प्यारी है  । 

नुकसान भरा नहीं पिछली बरबादी का 

फिर एक दफा तुझे  सवारने की तयारी है 

जिंदगी तुझे  ज़ीने की साझीश जारी है । 

हर दिन आके झँझोड़ जाती है तू 

जैसे सदियों से तेरी हमपे उधारी है 

तू साथ दे या न दे हमारा

लेकिन तुजे जीने की ज़िद्द दिल मे उतारी है 

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है । 

वक्त का खामोशी से गुजारना ओर धडकनों का यूं शोर मचाना 

एह जिंदगी तू ही बता ये कैसी बेकरारी है 

लौट आए जो वो पुराने लोग 

तो पुछू  आखिरी कैसे उन्होने उन्होने जिंदगी गुजारी है 

जिंदगी तुझे  जीने की साझीश जारी है ।

उम्मीद है तू साथ चलेगी मेरे 

खवाबों से भरी हाथ मे मेरे पिटारी है 

पूरे हो या न हो ये किस्मत का खेल है 

पर जिंदगी तुझे जीने की जंग जारी है । 

                                                  ……….. अजय कुमार । 

Title: zindagi tujhe jeene ki || zindagi shayari


aaj tu kahi nahi hai || awesome hindi poetry

आज तू कही नहीं है ,
फिर भी नेरे हर ख्याल में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरे दिल में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरी आँखों में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरी यादों में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरी रग रग में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरे रोम रोम में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी हर चेहरे में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरी धड़कनो में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरी सांसो में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मेरे सपनो में समाया है तू
आज तू कही नहीं है
फिर भी मुझमे इस कदर समाया है तू
जिस कदर रात में अँधेरा

Title: aaj tu kahi nahi hai || awesome hindi poetry