Skip to content

My tired soul and your arms || love english quotes

English quotes || true love || Maybe it was a long ago, but for once your arms were the only place where my tired soul used to find peace in ❤️
Maybe it was a long ago, but for once your arms were the only place where my tired soul used to find peace in ❤️



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..


DARD KAI || Sad dard status

Oh jo pehla sadhe hamdard si
aakhir ohna ne hi dite
sanu dard kai

ਉਹ ਜੋ ਪਹਿਲਾਂ ਸਾਡੇ ਹਮਦਰਦ ਸੀ
ਆਖਿਰ ਉਹਨਾ ਨੇ ਹੀ ਦਿਤੇ
ਸਾਨੂੰ ਦਰਦ ਕਈ

Title: DARD KAI || Sad dard status