Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Tu mere ton vakh || true love shayari || beautiful lyrics
Tu judeya e meri rooh de naal
Judaah ho ke vi judaah tu ho pauna nhi..!!
Mein tere ton vakh je ho vi jawa
Tu mere ton vakh kade hona nhi..!!
ਤੂੰ ਜੁੜਿਆਂ ਏ ਮੇਰੀ ਰੂਹ ਦੇ ਨਾਲ
ਜੁਦਾ ਹੋ ਕੇ ਵੀ ਜੁਦਾ ਤੂੰ ਹੋ ਪਾਉਣਾ ਨਹੀਂ..!!
ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਤੋਂ ਵੱਖ ਜੇ ਹੋ ਵੀ ਜਾਵਾਂ
ਤੂੰ ਮੇਰੇ ਤੋਂ ਵੱਖ ਕਦੇ ਹੋਣਾ ਨਹੀਂ..!!
Title: Tu mere ton vakh || true love shayari || beautiful lyrics
कुछ तो संभाल रखा है ……..
सौ ख्वाबों को मिला के एक ख्वाब देख रखा है ,
ज़िंदगी ने जाने फिर भी क्या हिसाब रखा है ,
तू मशरुफ़ है तेरी अहमत में,
और मैंने तेरे इंतज़ार को संभाल रखा है ।
माना दर्द की सौगात लाता है इश्क़ जाना ,
फिर भी मैंने अपनी मुलाकातों का गुलाब रखा है ,
तेरे साथ ही तो चल रहा है वजूद मेरा ,
तेरी यादों का मैंने एक तकियाँ भिगो रखा है ।
तेरा यू इंतज़ार करवाना ,मेरे दिल को खा जाता है ,
फिर भी तुझसे मिलने का अरमान सजा रखा है ,
कभी आओ खुल के सामने जो मेरे तुम तो दिखाऊ ,
टूटे दिल मे भी तेरे लिए एक महल सजा रखा है ।
………….अजय कुमार ।
