Skip to content

Rakh honsla || motivation shayari

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
      प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
      थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
      मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा

Title: Rakh honsla || motivation shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Thats My attitude || English 2 lines quote

My life
My rule
that’s my attitude

 

 

 

Title: Thats My attitude || English 2 lines quote


प्यार || pyar || hindi poetry

“सोचता हूँ, के कमी रह गई शायद कुछ या
जितना था वो काफी ना था,
नहीं समझ पाया तो समझा दिया होता
या जितना समझ पाया वो काफी ना था,
शिकायत थी तुम्हारी के तुम जताते नहीं
प्यार है तो कभी जमाने को बताते क्यों नहीं,
अरे मुह्हबत की क्या मैं नुमाईश करता
मेरे आँखों में जितना तुम्हें नजर आया,
क्या वो काफी नहीं था I
सोचता हूँ के क्या कमी रह गई,
क्या जितना था वो काफी नहीं था  

“सोचता हूँ कभी पन्नों पर उतार लूँ उन्हें I
उनके मुँह से निकले सारे अल्फाजों को याद कर लूँ कभी I
ऐसी क्या मज़बूरी होगी उनकी की हम याद नहीं आते I
सोचता हूँ तोहफा भेज कर अपनी याद दिला दूँ कभी I
सोचता हूँ कभी पन्नों पर उतार लूँ उन्हें I

Title: प्यार || pyar || hindi poetry