Skip to content

Su N

Me haqeeqat likhu

मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं, 

उसको ना देखने का बहाना लिखूं,

बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,

नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।

🙈❤️😘

Teri aankho me yeh aaj sharat nai hai

तेरी आंखों में ये आज शरारत नई है

 बदन में मेरे उठी ये हरारत नई है

 क्या ये सब मेरे इश्क़ का असर है

 या तेरे दिल में ये पल रही चाहत नई है

 ये तेरे मस्कारे ये तेरा जुल्फे संवारना

 लगता आज किसी पे क़यामत नई है

 तेरे बेवफा इशारे खूब समझता हूं

 लगता आज मेरे दिल पे शामत नई है

Gira toh fir bhi || hindi shayari and kavita

गिरा तो फ़िर कभी,उठा ना मिला

बंदों का हुज़ूम था,खुदा ना मिला

ज़िस्म ना मिले,तो क्या हुआ यार

वो दिल से कभी, जुदा ना मिला

परिंदों के जैसा था, इश्क़ उसका

कोई वादा, कोई वास्ता ना मिला

ऐसे हुआ दिल पर,कब्ज़ा उसका

धड़कनों को भी, रास्ता ना मिला

उसके शाहपरस्त भी हैं,बादशाह

कोई भी पत्थर,तरास्ता ना मिला

Mohobat me nakaam || hindi shayari sad

सीने के बल चल कर आया था मैं 

फिर मोहब्बत में नाकाम हुआ

वफा तो दोनो तरफ से थी….

फिर हमारा ही क्यू बुरा अंजाम हुआ

कलम तू कैसे लिख लेता है मेरे दर्द को

सलमान….तेरा दर्द लिखकर ही तो मेरा नाम हुआ

ऐन मुमकिन है दिल की मरम्मत हो जाए

मगर वक्त से पहले ही बंद बाजार हुआ

हमसे दोस्ती _तुम्हे मायूस कर देगी

अब तो खुद में ही मैं खाक हुआ

देख इंतजार में है लोग तेरी दास्तान सुनने के लिए

जा कर कह दो लोगो से…….दर्द से उनका इंतकाल हुआ

Mehboob toh kya baat kare

धड़कनों की सिफारिश पर हम चाय पर गए

वरना वो गुलाबी शाम हमसे कजा न होता

अब सामने ही बैठा है महबूब तो क्या बात करे हम

निगाहे बात कर लेता तो वो खफा न होता

Honso ko raat din || motivational hindi

हौसलों को रात दिन, दिखला रही है देखिए

परबतों से लड़ रही, बल खा रही है देखिए

किसकी हिम्मत है जो, उसको रोक लेगा राह में

Mohobat ka mareez || hindi love shayari

बिन मंजिल का मुसाफिर उसे दर ब_दर भटकना पड़ा

तपती सहराव में नंगे पांव चला ही चलना पड़ा

ता_उम्र उसने खुदा का शुक्र ही अदा किया उसने

मोहब्बत का मरीज__दुआ में मौत मांगा पड़ा

love shayari hindi

कंडो के साथ ही 

तुमने मेरा प्रेम भी थापा,

उसे गोबर की तरह ढोया सिर पर,

घर से दूर ले जाकर,

खलिहान के किसी कोने में,

प्यार से, दुलार से,

पूचकार कर, आकार दिया,

धूप में सुखाया, 

बारिश से बचाया बार बार पलटाया,

मैं और कंडे_ लायक बने,

तुम्हारे लिए जलने को_

Su N