tara shayari
Dil ki Dastak || Gam hindi shayari
रात का अँधेरा भी है
मस्त तारे भी है
मगर क्या करें; मगर क्या करें, ऐ दोस्त
अखिर सपने हमारे भी हैं!!!
सपनों को टूटते देखा है मैंने
एक तारे को भी टूटते देखा है मैंने
हर ज़रे मैं बस खुदा है
किसी को कहते देखा है मैंने
मैंने भी तो सीखा है गम से निकलना, मैंने भी तो सीखा है गम से निकलना!
और टूटी हुई सांसो को किसी से ज़ुडते हुए देखा है मैंने!!!
Yaad to aati hogi ?😌💔 || heart broken love shayari hindi
अब कोई भी शायरी तुझे तड़पाती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?
मौसम की हर बहारों से मांगा था !
मैंने तुझको टूटते तारों से मांगा था |
जुदा होके तू शायद ही जी पाती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?
ख़ैर अब मैं भी तुझे भूल रहा हूं !
गलतियां सारी कबूल रहा हूं |
मेरी तस्वीरें तुझे बड़ा सताती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?