Skip to content

tara shayari

aapse juda hona || hindi love shayari

Na taro ki mehfil na nadi ka kinara…
aapka dil❣️ ho bas aashiyana hamara…
sab gva kar bhi pa lenge aapko…
par aapse judaa hona nhi h gvaraa  aa🥰

तारों की महफिल न नदी का कनारा
आ स आशियाना हमारा
सबगवा कर भी पा लेंगे आपको
प आप से जुदा होना नही हमे गवारा 🥰

Dil ki Dastak || Gam hindi shayari

रात का अँधेरा भी है
मस्त तारे भी है
मगर क्या करें; मगर क्या करें, ऐ दोस्त
अखिर सपने हमारे भी हैं!!!

सपनों को टूटते देखा है मैंने
एक तारे को भी टूटते देखा है मैंने
हर ज़रे मैं बस खुदा है
किसी को कहते देखा है मैंने
मैंने भी तो सीखा है गम से निकलना, मैंने भी तो सीखा है गम से निकलना!
और टूटी हुई सांसो को किसी से ज़ुडते हुए देखा है मैंने!!!

Yaad to aati hogi ?😌💔 || heart broken love shayari hindi

अब कोई भी शायरी तुझे तड़पाती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?
मौसम की हर बहारों से मांगा था !
मैंने तुझको टूटते तारों से मांगा था |
जुदा होके तू शायद ही जी पाती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?
ख़ैर अब मैं भी तुझे भूल रहा हूं !
गलतियां सारी कबूल रहा हूं |
मेरी तस्वीरें तुझे बड़ा सताती होगी !
सच बता मेरी याद तो आती होगी ?

too chaand aur main || Hindi shayari mohobat

too chaand aur main sitaara hota,
aasamaan mein ek aashiyaana hamaara hota,
log tumhe door se dekhate,
nazadeeq se dekhane ka haq bas hamaara hota

तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.