Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

स्त्री हूं मैं

        स्त्री हूं मैं……

स्त्री हूं मैं मेरा कहां सम्मान होता है

मेरे कपड़ों से मेरा चरित्र भाप लिया जाता है।

अगर जींस या वेस्टर्न ड्रेस पहन लूं मैं

तो मैं बिगड़ी हुई मान ली जाती हूं।

अगर मैं साड़ी भी पहनूं तो भी

उसमे भी खोट नजर आती है।

मेरी साड़ी में भी कमिया ही नजर आती है।

यहां तो एक औरत भी औरत का सम्मान नही करती

एक औरत को दूसरी औरत में भी खोट नजर आती है।

मेरे कपड़ों में कोई कमी नहीं कमी तुम्हारी नज़र में है

मैं कुछ भी पहन लूं तुम्हे कमी नजर आनी ही है।

पागल बताया गया

ना उन्होंने हाल पूछा

ना हमसे बताया गया

एक झूठ था सच जैसा

सारी उमर हमे बताया गया

और जब मुकम्मल मार ना सके हमे वो

तब एक ठीक ठाक लड़के को पागल बताया गया….

इश्क करके दिखाया उसने

वो जानती थी फिर भी दीखाया उसने

हाथ उसका किसे और के हाथ में थमाया उसने

और हमने कहा था हमारे जितना नही कर पाओगी

हमसे ज्यादा किसे और से ईश्क करके दिखाया उसने

उलझा कर रख दिया

मुझे इश्क में उलझा कर रख दिया

एक लड़की ने पागल बना कर रख दिया

कभी मिली नही ……ना मिलने की आस बाकी है

बस दुआ है ऊसके लिए…..अब ना प्यार बाकी है

हमको ख्वाबी दुनिया मै उलझा कर रख दिया

ना संभले किसे से वो आशिक बना कर रख दिया

एक लड़की ने पागल बना कर रख दिया…

हारा होगा दिल

कितना हारा होगा हमारा दिल

जब किसे ने सवारा होगा तुम्हारा दिल

टुकड़े इतने की गिन नही पाओ गी

टाके इतने की सिल नही पाओ गी

मेरी इस हालत पे भी मुंह मोड़ लिया

क्या प्थर हो गया है तुम्हारा दिल

Apna aashiyaana bna diya

Hum dono ke rahein alag alag the

Phir bhi milkar ek raaste bana diya

Manzilein kaahe dur khade the

Aur phir bhi hum ne khawaboo mein apna ek aashiyana bana diya

dard tera hi diya hai || 2 lines SHAYARI

दर्द तेरा ही दिया है ,तुझसे क्या गिला करें
हमने तो प्यार ही किया था , तुमने भले ही सौदा किया हो