Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Meri mohobat || Hindi shayari

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,

तेरी आजमाइश के बाद,

सवरता जा रहा है ये इश्क,

तेरी हर फरमाइश के बाद..

Hamare bin tum adhoore rahoge || Hindi shayari

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे,

किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे,

हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा,

मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर

Tujhe kush bi na karna hai || Love Hindi shayari

तुझें कुछ भी न करना हैं,

मुझको दिवाना बनाने के लिए,

तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,

मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए….  

पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,

तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,

होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,

तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे..

Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari

तू चाँद हैं,

तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,

तेरी जिंदगी का,

सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

muskuraane ki wajah na || Love Hindi shayari

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,

वरना ज़िंदगी युही कट जाएगी,

कभी बेवजह मुस्कुराकर तो देखों,

आपकी साथ ये जिंदगी भी मुस्कुरायेंगी…

Tanhai me bahut si ashaai hai || zindagi shayari

“तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
बिना बात हसाती है, रुलाती है I
बड़े -बड़े ख्याब दिखलाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी है बहुत सी अच्छाई I
अपने आप से मिलबाती है I
ज़िंदगी जीने का तरीका सिखलाती है I
आपनो की याद दिलाती है I
बातें जो दफ़न हो गई है यादों की कब्र में उस से मिलबाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
ख्यालों के मजधार में डुबोती है I
खुद पर भरोसा करना सिखलाती है I
क्योकि तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I”

Hansi me shipe || hindi shayari

“हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इन्शानो को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े – बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है I”