Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

DAAG dhul jaate hai || hindi shayari

  • DAAG dhul jaate hai || hindi shayari

jab hamne apni mehnat || Vishvas shayari

jb hume apni mehnat Or iswar par viswas ho, 

To kisi tufaan mai itni takat ni ki hamko hila de. 

Tujhe dil ne is kadar || संगम

तुझे दिल ने इस कदर चाहा है कि,

अब तो सांस भी तेरे नाम से चल रही हैं,

ये नज़रे तेरे दीदार से खुल रही हैं,

तेरे हाथों की नर्मी से मेरे चेहरे पर खुशी दमक रही है,

तेरी बातों से मेरे लब खिल रहे हैं,

मेरा मुझ में कुछ बचा ही नहीं,

अब तो मेरी जिंदगी तेरी जिंदगी से चल रही है।।

Teri aankho me shipe khawaab || Shayari

तेरी आंखों में छिपे ख्वाब पूरे करने हैं,

तेरे दिल के जज़्बात पूरे करने हैं,

तेरे होठों की हसीं को यूं ही बरकरार रखना है,

तेरी ख्वाइशों को पलकों पर सजना है,

होने नहीं देनी आंखे तेरी नम,

तेरे कदमों को फलक तक ले जाना है ,

अभी तो तुझे बहुत चाहना है।।

Teri yaadon se …♥️|| two line shayari || love shayari

Teri Yadon Se Shuru Hoti Hai Meri Subah

Fir Kaise Keh Du Ki Mera Din Kharab Hai…♥️🥺

Socho tere baare me || hindi shayari तेरे बारे में

सोचू तेरे बारे में तो इतना मैं मुस्कुराऊ,

सामने जब तू आए तो कभी नजरों को रोकू,

तो कभी दिल को समझाऊं,

नादान है ये दिल ज़रा की मानता ही नहीं है,

सब कुछ जानने के भी बाद भी,

ये कुछ जानता हि नहीं है,

कभी खुद को संभालू तो कभी खुद को समझाऊं,

क्यों हर दिन और मैं तेरे जैसा होता जाउ,

ख्याल तेरा जब भी आए,

न जाने क्यों मैं फिर सो ना पाउं,

कभी खुद को रोकू तो कभी दिल को समझाऊं !