Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Pyaar vyar bekar hai

Chor kar aya parivar aur yaar ko
Reh rha hu akela paane pyaar ko

Fir Pyaar ney bhi muhh mor liya
Humne bhi apna dil torr liya

Ab wapas mur nahe sakte
Aur kisi ke ho nahe sakte

Toh kaise btau dil ka ye haal mai

Yaron karke baitha hu haal apna behal mai

Suno iss baar tumhi ana

Suno, iss baar tumhi aana
Sari furstein apne saath lana
Raah nihar rhi tumhara
Thoda sa wakt is baar jyada lana.
Suno, iss baar tumhi aana..
Abhi bhii wo mehndi tere naam ki
Haan, maine apne haatho me laga rkkhi hai mathe pr wo bindi tere naam ki
haan, maine saja rakkhi hai
Kajal laga kr apne ankhon me wo 8 saal ka intejar Haan, maine spse chipa rakkhi hai
Ye chudi, bindi ye payal Ye solah singar tere naam ki. Haan wo joda pehen maine khudko waise he saja rakkhi hu. Iss baar dilashe deker na reh jana Suno, iss baar tumhi aana Thoda so wakt jayda iss baar jyad lana,
Suno, iss baar tumhi aana. kuch kehte hai ki abb laut krr tum nhi aaoge, kuch tumhe uss tirange Ke andr lepete bata rhe ,
suno, aao aur abb akar insab ko galat therana
Thoda sa wakt is baar jayda lekar ana
Suno iss baar tumhi aana… !!
~प्रियांशी पाठक ✍🏻

Mehanat par || Motivational shayari

के आपकी  मेहनत

और कोशिश पर ये

लोग एक दिन है रहे होगे

मगर एक दिन इनके

झुके हुए सिर आपकी

कामयाबी के गवाह होगे

दर्द भरी शायरी

१ के कलियों सी मुस्कुराती हो

फूलो सी सरमति हो

और पता नही क्यों

तुम मुझे इस तरह देखकर

यू फिसल जाती हो

२ के तुम्हारी आंखों को देखकर

कयामत आ जाती है

और तुम मेरे दिल में बसी हो  इस तरह

के मौत भी दूर भागती है

muskuraati ho || Hindi shayari

के कलियों सी मुस्कुराती हो

फूलो सा शर्माती हो

और पता नही क्यों तू मुझे इस तरह देखकर

इस तरह फिसल जाती हो

दिल me hai aag || 2 lines sad shayari

दिल में है आग,

सीने में जलन,

जब तुम चली गई,

अकेला हो गया तुम्हारा सनम ||

Wo Raate hasin thi || love shayari

Hasin thi wo raate jis raat ko tum aaye the.

Meri khwabon ki seher mein besumar khushiyan laye the.

Milna chahunga fir se unhi khwabon ki seher mein.

Jahan mohabbat ke rang humne saath milke sajaaye the.

Phoolo ne kabhi || Shayari

फूलों ने कभी तोड़ने का दर्द कहा है,
कांटों ने ही हमेशा दुश्मनी निभाई है;
मोहब्बत भी फना का ही एक और नाम है,
यह रूसवा तो​ हुई है, पर इसने हमेशा वफादारी निभाई है।

ऐ चांद तेरे आने का सबब सबको मालूम नहीं,
कुछ लोग दिया जलाते हैं, और कुछ दिल जलाते हैं;
या वो अच्छी हैं या बुरी, हसरतें तो अपनी हैं,
मगर लोग अक्सर दाग तुझ पर लगाते हैं।

ऐ मेरे दोस्त तू समन्दर बन जा,
क्या खोया क्या पाया इसकी चाहत न कर;
तेरे अंदर ही एक मुकम्मल जहां है,
तू बाहर से किसी और की आस न कर।

मुमकिन है कि मंजिलें मुझसे दूर बहुत हैं,
पर रास्ते पर चलना मेरी फितरत बन गयी है;
उजाले समेटने में कोई वाहवाही नहीं,
अन्धेरों में रोशनी करना मेरी आदत बन गयी है।

ऐसे चलो कि चल के फिर गिरना न पड़े,
इतना उठो कि उठ के फिर झुकना न पड़े;
लेकिन गिरना, उठना तेरे बस में नहीं ऐ दोस्त,
इसलिए उसका हाथ पकड़ के चलो कि फिर रोना न पड़े।

मां के हाथों की बरकत का अंदाजा इस से हो गया,
थी एक वक्त की रोटी हर रोज,
और तीस वर्ष तक गुजारा हो गया;
आज रोटी तो है हर वक्त की, लेकिन वो वक्त कहीं पर खो गया।

ऐ जिंदगी, ये तेरे सवाल की तारीफ नहीं,
यह मेरे जवाब का हुनर कि जिंदगी की उलझने सुलझती चली गयीं;
मैं तो बस अपने दिल की कह रहा था,
और कहानियां बनती चली गयीं।

न थी जिंदगी से शिकायत,
न वक्त से कुछ गिला था;
जो मुझको नहीं मिला,
वो खुद मेरा ही सिला था;
मदद-ओ-मशवरे कम नहीं थे मददगारों के,
पर अफसोस जो तकदीर ने दिया था वह दर्द ही मुझे मिला था।

ऐ वतन कर्ज तो तेरा मैं जब उतारूं, जब मेरे पास कुछ अपना भी हो; तेरी मिट्टी, तेरा पानी, तेरी हवा, तेरी धूप, तेरी छांव, तेरी रोटी और नाम तेरा, फिर भी बस एक कतरा ही बन पाउं तेरा, तो मैं समझूं और तुझको मैं अपना पुकारूं।

जिंदगी जीने का अंदाज तो आया मगर अफसोस,
वो मुकम्मल एहसास नहीं आया;
वो हुनर तो आया मगर,
ऐ बदनसीबी वो मुकाम कभी नहीं आया।

यूं गलतफहमियां पाला न करो,कभी आईने में खुद को निहारा भी करो; ये जो चेहरा है वो सब कुछ बयां कर देता है; कभी इसको जुबां पर उतारा भी करो।

आशुतोष श्रीवास्तव