Skip to content

Sad Hindi Shayari

Feeling broken hearted, sad for some reasons and want to express your thoughts through sad hindi shayari? This page will help you to find best sad, dard hindi shayaris and status, which you can share and read.

You can also submit your own sad hindi shayaris to our submit page.

Ishq ki baate na karo hamse || sad shayari

इश्क की बाते न करो हमसे,

इश्क का भी हाल बेहाल हो गया है !!

किसी ज़माने में हुआ करता था इश्क खुदा,

आज वोही इश्क कमीना, निक्कमा और कमबख्त हो गया है !!

Kash yeh mera dard || Hindi shayari

अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो

Likhna tha ki khush || Hindi shayari

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।

Ye ishq mohobbat dosti || love hindi shayari

ज़िंदगी को तन्हा वीरानों में रहने दो,

ये वफ़ा की बातें ख्यालो में रहने दो,

हक़ीक़त में आजमाने से टूट जाते हैं दिल अकसर,

ये इश्क़, दोस्ती और मोहब्बत किताबों में रहने दो…💯✨️

Toh todh do kasam jo toone || love shayari

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

यादें || yaadein || hindi shayari || true love

जब तेरा अस्तित्व था …..मैं तेरे  चेहरे को दरकिनार करता रहा ……
वक़्त ने तेरे अस्तित्व को  यादों में क्या बदला की मैं उन  यादों में तेरा ही चेहरा ढूँढता रहा ।।
यादें धुंधला ना जाये मैं चेहरे को तस्वीरों में ढूँढता रहा …….
मिला जो तेरा चेहरा तस्वीरों में ……. मैं उनके अस्तित्व की यादों में फिरता ही रहा ||
सहज लेता हूँ तेरी तस्वीरों को , यादों के संदूक को, अपने आँसू को ……
पर गुज़रते वक़्त में वहीं लम्हे वापस आते है बस फ़र्क़  इतना है कि अब तेरे चेहरे की यादें है पर तेरा अस्तित्व नहीं…….

Badal lo khud ko || sad but true || hindi shayari

Aaj dil ne kha ab badal lo khud ko kab takk dusro ko badlate dekhoge 💯

आज दिल ने कहा अब बदल लो खुद को
कब तक दूसरों को बदलते देखोगे💯