Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

Ham kisi aur k nahi hue || 2 line hindi love

Ishq Ki Hamare Bas Itni Si Kahani Hai,

Tum Bichhad Gaye Ham Bikhar Gaye,

Tum Mile Nahin Aur,

Ham Kisi Aur Ke Huye Nahi…

Me haqeeqat likhu

मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं, 

उसको ना देखने का बहाना लिखूं,

बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,

नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।

🙈❤️😘

Mehboob toh kya baat kare

धड़कनों की सिफारिश पर हम चाय पर गए

वरना वो गुलाबी शाम हमसे कजा न होता

अब सामने ही बैठा है महबूब तो क्या बात करे हम

निगाहे बात कर लेता तो वो खफा न होता

Honso ko raat din || motivational hindi

हौसलों को रात दिन, दिखला रही है देखिए

परबतों से लड़ रही, बल खा रही है देखिए

किसकी हिम्मत है जो, उसको रोक लेगा राह में

Raaton ki yeh ibadat || hindi love shayari

है कोई हकीकत या कोई हसरत है

आखिर किसके खातिर रातों की ये इबादत है

हकीम की हैरानगी पर लोग दुआ क्यू करने लगे

पीर कहते है ये आसार ऐ मोहब्बत है

Ehsaas dil ke paas || hindi ehsaas shayari

जिंदगी में कुछ वक्त यादगार होते हैं।

शादी में कुछ लोग खास होते हैं।।

यू तो दूर होते हैं नजरों से।

पर उनके ऐहसास दिल के पास होते हैं।।

Lo aajh mehfil sajji

लो आज महफिल सजी हैं हमारे लिए

सुनने को मुझे तैयार हर कोई है

पर दिल ने इजाजत नहीं दी है अभी

मेरी गजलो का हकदार और कोई है

Khoon tapkne lagaa aankho || dard hindi

खून टपकने लगा आंखो से

आंसुओ को सूखे जमाना हुआ

तुम्हारी तस्वीर ही बची थी पास मेरे

तम्हारा कैसे आना हुआ

क्यू हाल पूंछ मेरे जख्मों को कुरेद रहे हो तुम

मेरे जिस्मों में अब दर्द का ठिकाना हुआ

सलमान….दर्द ही लिखोगे क्या ता_उम्र

उससे पूछो तो इस दर पर क्यू  आना हुआ

कलम….तू तो जनता है न मेरे हालात ….

तू बता कैसे हमारा गुजारा हुआ