Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

Lo aajh mehfil sajji

लो आज महफिल सजी हैं हमारे लिए

सुनने को मुझे तैयार हर कोई है

पर दिल ने इजाजत नहीं दी है अभी

मेरी गजलो का हकदार और कोई है

Khoon tapkne lagaa aankho || dard hindi

खून टपकने लगा आंखो से

आंसुओ को सूखे जमाना हुआ

तुम्हारी तस्वीर ही बची थी पास मेरे

तम्हारा कैसे आना हुआ

क्यू हाल पूंछ मेरे जख्मों को कुरेद रहे हो तुम

मेरे जिस्मों में अब दर्द का ठिकाना हुआ

सलमान….दर्द ही लिखोगे क्या ता_उम्र

उससे पूछो तो इस दर पर क्यू  आना हुआ

कलम….तू तो जनता है न मेरे हालात ….

तू बता कैसे हमारा गुजारा हुआ

Ek ishq ka dard || hindi dard bhari shayari

हकीक़त बता रहा हु, ये सपना समझ रहे हैं

और हर एक आशिक़ का दर्द, एक जैसा है

मैं अपना सुना रहा हूं,ये अपना समझ रहें है

Haa naa poosho hamaara

हाल न पूछो हमारा..

बस मेरे लिखे खत को महसूस करो

दर्द भी तड़पती है कागज़ पर

मुझे कोई इस आग से महफूज करो

हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं 

हम रोशनी में बैठकर,सारी रात लिखते हैं

उस नक़ाव में हमको,दो चिराग़ दिखते हैं

तुझको अंदाज़ा भी नहीं होगा,के मेरे बगैर

तेरे पास बैठे लोग,कितने ख़राब दिखते हैं

Flowers love || hindi love shayari on flower

फूल…

महकती हुई जिन्दगी बांटते हैं

ज़माने में सबको ख़ुशी बांटते हैं

भले उनकी किस्मत में कांटे लिखे हों

मगर फूल हमको हंसी बांटते हैं