Skip to content

20220828_225915-0fe4116c

Title: 20220828_225915-0fe4116c

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ना जाने क्या हो गया || Pyar kehnte hai hindi

ना जाने क्या हो गया आंखों  हि आंखों में
सायद  इसे इज़हार कैहते हैं
देखो ना दो दिनों से निंद नहीं आ रही मुझे
सायद इसे हि प्यार कैहते।

Title: ना जाने क्या हो गया || Pyar kehnte hai hindi


Dil toh mujhpar || hindi shayari

कई हसीनाओं का दिल तो मुझपर, सिर्फ इसलिए भी आ जाता है..
क्यूंकि दिल में मेरे कुछ और होता है, जुबान पर कुछ और आता है..
कभी जो मेरी आंखें मेरे दिल की, बातें बयां गर करती हैं..
फिर चेहरा मेरा कुछ बोले बिना, हल्का सा सिर्फ मुस्कुराता है..
हल्का सा सिर्फ मुस्कुराता है..

Title: Dil toh mujhpar || hindi shayari