Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
तुम ही मेरे दुनिया हो……..
आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है
तरुण चौधरी
Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..
Bada guroor c dil nu || sad but true shayari || Punjabi shayari
Bada guroor c tenu dila mohobbat apni te
Ajj tadap Jo reha e taan hi kosda e khud nu..!!
ਬੜਾ ਗਰੂਰ ਸੀ ਤੈਨੂੰ ਦਿਲਾ ਮੋਹੁੱਬਤ ਆਪਣੀ ‘ਤੇ
ਅੱਜ ਤੜਪ ਜੋ ਰਿਹਾ ਏਂ ਤਾਂ ਹੀ ਕੋਸਦਾ ਏਂ ਖੁਦ ਨੂੰ..!!

