Skip to content

TU kyu use is kadar || hindi kavita

तू क्यूं उसे इस क़दर तांक रहा है,

हां वही फकीर, जो वहां नाच रहा है…

मुस्कुरा रहा है तू उसकी फटी कमीज़ देखकर,

देख, वो भी हंस रहा है तेरी तमीज़ देखकर…

सोच मत, के उसकी किस्मत तुझसे हारी है,

उसकी खाली जेब तेरे पैसों से ज्यादा भारी है…

वो तो हर घर दुआएं बांटता है,

जैसे हर दर खुदाए बांटता है…

मखमल का बिछौना तुझे रास नहीं आता,

देख, वो घास में सोने से बाज़ नहीं आता…

छुपाता है तू असलियत झूठी मुस्कान के पीछे,

कितना सुकून है उसकी हर मुस्कान के पीछे…

Title: TU kyu use is kadar || hindi kavita

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Yaadein🫡 || true line hindi shayari || yaad or zindagi

Kisi ki zindagi me yaadein hain to kisi ki yaadon me zindagi hai 💯

किसी की जिंदगी में यादें हैं तो किसी की यादों में जिंदगी है💯

Title: Yaadein🫡 || true line hindi shayari || yaad or zindagi


इश्क़ की जमीं || ishq || hindi shayari

ना तेरे लबों से छुई

ना मेरे माथे को लगी

अब के सावन भी प्यासी

तेरे मेरे इश्क़ की जमीं🍂।।

Title: इश्क़ की जमीं || ishq || hindi shayari