Skip to content

TU kyu use is kadar || hindi kavita

तू क्यूं उसे इस क़दर तांक रहा है,

हां वही फकीर, जो वहां नाच रहा है…

मुस्कुरा रहा है तू उसकी फटी कमीज़ देखकर,

देख, वो भी हंस रहा है तेरी तमीज़ देखकर…

सोच मत, के उसकी किस्मत तुझसे हारी है,

उसकी खाली जेब तेरे पैसों से ज्यादा भारी है…

वो तो हर घर दुआएं बांटता है,

जैसे हर दर खुदाए बांटता है…

मखमल का बिछौना तुझे रास नहीं आता,

देख, वो घास में सोने से बाज़ नहीं आता…

छुपाता है तू असलियत झूठी मुस्कान के पीछे,

कितना सुकून है उसकी हर मुस्कान के पीछे…

Title: TU kyu use is kadar || hindi kavita

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


OHIYO LAGDE NE

Kiyon nazar badal gai yaara ve tere nain taan ohio lagde ne

Kiyon nazar badal gai yaara ve
tere nain taan ohio lagde ne



Likhna tha ki khush || Hindi shayari

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।

Title: Likhna tha ki khush || Hindi shayari