Skip to content

Two line hindi shayari collection || true LINEs

किसी का जगह कोई ले नहीं सकते।

इस ज़माने में भी महान होना चाहिए, जैसे पुराने ज़माने में थे।

इंसान मरने के बाद भगवान बन जाते।

जीवित दशा में कोई उसके प्रतिभा और योग्यता को पहचान नहीं पते।  

अच्छे घर की इंसान अब राजनीति नहीं करते।

जो हर क्षेत्र में बेकार है, वह सिर्फ नेता बनते।

यह मत पूछो क्यों नहीं मिला।

सिर्फ यह देखो क्या मिला।

जो ज्यादा पूछता है, वह मुर्ख नहीं, वह जानना चाहता है।

मुर्ख तो वह है, जो सब जानने का नाटक करता है।

जो सब समझ के बैठा है, वह गिरने बाला है।

जो कभी संतुष्ट नहीं होता, वह विजय का माला पहनना है।

औरत गुलाब जैसी।

सुगंधित पंखुड़ियां के अंदर छुपी हुई हत्यारा कांटे ऐसी।

सुंदरता एक भयंकर रूप।

जो जीता, वह राजा; जो आत्मसमर्पण किया, वह बेवकूफ़।

Title: Two line hindi shayari collection || true LINEs

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


You are like a wine || love english quotes

You’re like a fine wine. The more of you I drink in, the better I feel 🥰

Title: You are like a wine || love english quotes


Sachi hai meri dosti || dosti shayari

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,

करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,

जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

Title: Sachi hai meri dosti || dosti shayari