Skip to content

uddek ch yaar di || dard bhari shayari

jeonde jeonde mar raahe
intezaar mehboob da kar rahe
maut ton batar zindagi saaddi
udeek ch yaar di sadh rahe

ਜਿਉਂਦੇ ਜਿਉਂਦੇ ਮਰ ਰਹੇ
ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਮੇਹਬੂਬ ਦਾ ਕਰ ਰਹੇ
ਮੋਤ ਤੋ ਬਤਰ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਸ਼ਾਡੀ
ਉਡੀਕ ਚ ਯਾਰ ਦੀ ਸੜ ਰਹੇ

—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Title: uddek ch yaar di || dard bhari shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी || zindagi shayari

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,

फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,

एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी

हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,

मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।

Title: ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी || zindagi shayari


आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari

आसमां छूने की ख्वाहिश
किसकी नहीं होती,
बस फर्क इतना है,
हर किसी की पूरी नहीं होती,
पूरी होती है उनकी,
जो पसीने की बूंदे नही गिनते ,
अब दुआओं में मेहनत जितनी
बरकत कहां होती,
किसने कहा दुआओं से
सब हासिल हो जाता है,
ऐसा कुछ होता तो आज किसी की
हसरतें बाकी ना होती,
मसला हसरतों का है इसीलिए
मेहनत की तालीम सीखी है,
कुछ तो कमी है खुदा मेरे,
जो दुआएं आज थोड़ी फीकी है...

Title: आसमां छूने की ख्वाहिश || hindi best shayari