Skip to content

Uske bina jina mushkil hai

Uske bina jina mushkil hai
Ya uhne batana……
……..Or bhi jayada.

Title: Uske bina jina mushkil hai

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


मुस्कुरा दिया करता हूँ || Hindi shayari || muskan

उलझनें है बहुत
सुलझा लिया करता हूँ
फोटो खिंचवाते वक्त मैं अक्सर
मुस्कुरा दिया करता हूँ…!

क्यों नुमाइश करू मैं अपने
माथे पर शिकन की
मैं अक्सर मुस्कुरा के
इन्हें मिटा दिया करता हूँ

क्योंकि
जब लड़ना है खुद को खुद ही से……!
तो हार और जीत में कोई फर्क नहीं रखता हूं….!

हारूं या जीतूं कोई रंज नहीं
कभी खुद को जिता देता हूँ
कभी खुद ही जीत जाया करता हूं
इसलिए भी मुस्कुरा दिया करता हूँ..
😇✍️

Title: मुस्कुरा दिया करता हूँ || Hindi shayari || muskan


Tukdhe kitne kiye || waqt puraana

टुकड़े कितने किए तूने बदला पुराना लगता है

तेरे लोट आने की बात अब बहाना लगता है

वैसे तो भूलते नही है हम पर

तेरे साथ बिता वक्त अब पुराना लगता है

Title: Tukdhe kitne kiye || waqt puraana