Skip to content

Yaar me buraaiyaa nahi dekhte || hindi shayari

यार में बुराइयां नहीं देखते

प्यार में लड़ाईया नहीं देखते

आंखे चेहरा और बाल बस 

हम ओरे की तरह तुम्हे नहीं देखते

Title: Yaar me buraaiyaa nahi dekhte || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari


Sabse door ho gye || sad but true || hindi shayari

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

Title: Sabse door ho gye || sad but true || hindi shayari