Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
sachi shayari | SACHE DILON PYAR
kita sache dilon tainu pyar
bas aini galti c meri
ਕੀਤਾ ਸੱਚੇ ਦਿਲੋਂ ਤੈਨੂੰ ਪਿਆਰ
ਬੱਸ ਐਨੀ ਗਲਤੀ ਸੀ ਮੇਰੀ
Title: sachi shayari | SACHE DILON PYAR
जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari
खमियाज़ा ए ज़िन्दगी हर पल मिलता है,
कोई कुछ वक्त तो कोई ज़िन्दगी भर साथ चलता है...
मैं अपनी राहों पर अब अकेले निकाल आया हूं,
जो वक्त सबका था कुछ अपने लिए लाया हूं...
शीशे की कब्र में दफ्न जैसे कोई राज़ हूं,
बरसों से अनसुना जैसे कोई साज़ हूं...
ज़िन्दगी का हाथ थाम कर अब चलने की गुज़ारिश है,
सपनों से तर आगे समंदर और बारिश है...
इक दिन समंदर और बारिश भी पार कर जाऊंगा,
सबकी नज़रें होगी मुझपे और मैं ज़िन्दगी गुलज़ार कर जाऊंगा....