Skip to content

Zindagi ka safar || mohobat shayari on life

गुज़र रहे हैं जिंदगी के पल कभी खुशी में तो कभी ग़मी में । 

होती हैं खुशियां कभी सातवें आसमा पर ओर कभी ज़मी पे।

Guzr rahe hain zindagi ke pall kabhi khushi me to kabhi gami me…..

hoti hain Khushyan kabhi  saatwe aasma pr or kabhi zamee pe….

Title: Zindagi ka safar || mohobat shayari on life

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hazaar baar maaf kiya || shayari from heart sad

हजार बार माफ किया तुमने एक आखिरी दफा भी कर दो ना

दिल वीरान हो गया है तेरे जाने से एसे भर दो ना

 

तेरी खामोशिया पल-पल  मारेगी मुझे

अपना समझ ही फिर अपना कर दो ना

 

लाख बुरा हूँ चाहे मैं

पर हूँ तो तेरा समझो ना ….. एक आखिरी दफा माफ करो दो ना ।

 

 

तुझसे दूर जाऊ भी तो जाऊ कैसे टूजसे मेरी रूह जुड़ गयी है

तुझे नाराज करके मेरी रूह मेरे जिस्म से उड़ गयी  है ,

अपने गले लगा के कह दे की तू मेरी है

तुझे फिर देखने को मेरी आँख तरस गयी है ।

Title: Hazaar baar maaf kiya || shayari from heart sad


साथ दो पल का || sath || Hindi shayari on love

देख लूँ जी भरके तुझे कुछ ऐसे निहार लूँ मैं
आँखों ही आँखों से तुझे दिल मे उतार लूँ मैं❤️
साथ कुछ लम्हो का हैं तेरा मेरा तो क्या हुआ
आ तुझे बाहों मे भरके हर पल को सँवार लूँ मैं।।🥰

Title: साथ दो पल का || sath || Hindi shayari on love