ईश्क की बात जो उस रात अधूरी रह गई
एक मुलाकात तेरे साथ अधूरी रह गई
बेवक्त की बारिश में भीगे थे हम
अबकी ये बरसात तेरे बाद अधूरी रह गई💔
ईश्क की बात जो उस रात अधूरी रह गई
एक मुलाकात तेरे साथ अधूरी रह गई
बेवक्त की बारिश में भीगे थे हम
अबकी ये बरसात तेरे बाद अधूरी रह गई💔
Chain lutteya Jana e tera vi
Neend teri vi je akhiya to door ho jawe❣️..!!
Tenu enna pyar metho mile sajjna
Ke tu vi pyar karn te majboor ho jawe🥰..!!
ਚੈਨ ਲੁੱਟਿਆ ਜਾਣਾ ਏ ਤੇਰਾ ਵੀ
ਨੀਂਦ ਤੇਰੀ ਵੀ ਜੇ ਅੱਖੀਆਂ ਤੋਂ ਦੂਰ ਹੋ ਜਾਵੇ❣️..!!
ਤੈਨੂੰ ਇੰਨਾ ਪਿਆਰ ਮੈਥੋਂ ਮਿਲੇ ਸੱਜਣਾ
ਕਿ ਤੂੰ ਵੀ ਪਿਆਰ ਕਰਨ ਤੇ ਮਜਬੂਰ ਹੋ ਜਾਵੇਂ🥰..!!
माना तुम्हे हर बार देखता हूं,
हर बार पहली बार देखता हूं,
देखता हूं तुम्हे जब जुल्फें संवरती हो तुम,
उन जुल्फों को आइना बनके हर बार देखता हूं,
आंखो में रातें और सुर्खी में ग़ुलाब जैसे,
मेरे हाथ खाली जाम तुम्हारे होंठो में शराब जैसे,
जैसे हर बार तुम्हारा वो ख़्वाब देखता हूं,
तुम्हारे हाथों में मेरा दिया वो ग़ुलाब देखता हूं,
वक्त हो तो आना कभी इक हसरत बाकी है,
तुम्हे हर बार की तरह पहली बार देखना बाकी है...