Skip to content

खो गई थी धड़कनें जो कहीं

खो गई थी धड़कनें जो कहीं
वो वापस ले आया हूं मैं,
थोड़ी ठीक है थोड़ी ज़ख्मी हैं
फिर भी वापस ले आया हूं मैं,
क्या बातें थी याद करो तो दिल बैठ गया,
कदम लड़खड़ाते रहे, वो पल याद आते रहे,
आज बहकते बहकते ही सही,
खुद को वापस ले आया हूं मैं,
हाथ ज़ख्मों पर हैं,
और ज़ख्म धड़कनों पर,
बाजी पलटती रही,
हम धड़कनें लगाते रहे ज़ख्मों पर,
थोड़ी देर और सही,
आज शाम नहीं कल की सवेर सही,
घर तो लौट आया हूं मैं,
देखो खुदको वापस ले आया हूं मैं.....

Title: खो गई थी धड़कनें जो कहीं

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hawa me basaa || hindi shayari

तुझे देखने की ख्वाहिश ले के घर से तो निकल पड़ता हूँ…

यही सोच के कि तू आज मिलेगी जरूर…

पर इस दिल को क्या पता है… कि तू उसे भूल चुकी हैं…

यूँ तो तेरा हर बार का मुस्कुराना इन

हवाओं और फिज़ाओ में बसा हैं…

ये हवा जब भी तुझे छूकर गुजरती है…

ना चाहते हुए भी तू याद आ ही जाती है।

Title: Hawa me basaa || hindi shayari


Zinda hum tab bhi the || sad but true shayari || hindi shayari

Zinda hum tab bhi the, 
Zinda hum ab bhi hain, 
Magar tab tumhaare pyaar main the,❤
Ab tumhaare intezaar main hain.💔

ज़िंदा हम तब भी थे,
ज़िंदा हम अब भी हैं,
मगर तब तुम्हारे प्यार में थे,❤
अब तुम्हारे इंतज़ार में हैं.💔

Title: Zinda hum tab bhi the || sad but true shayari || hindi shayari