
Sanu sajjan hi jano pyare..!!
Sanu sajjan hi khushiyan khede ne
Sanu sajjan hi hanju khare..!!
teri tasveer ton ajj tera haal puchea..
kiwe bhull gye tsi saada pyaar puchea..
kde aakhea c tere bina nhio srna..
ajj sr gea kiwe eh swaal puchea
बिछड़ के मुझसे, इन गलियों में कितनी दूर जाओगे...
परवानों की बस्ती है, जहां जाओगे मुझे हर जगह पाओगे...
गुज़रा पल, मीठी बातें और वो हसीन शामें सब बुलाते हैं तुम्हे...
इक झूठ ही सही बस कहदो के तुम कल आओगे,
इंतज़ार करना पसंद नहीं पर, मेरी नज़रें राहों पर टिकी हैं...
पता है मुझे रास्ता बदल गया तुम्हारा लेकिन, दिलासा दिए बैठा हूं के तुम कल आओगे...