Its not very hard
To Sacrifice Every
Thing for Someone
But
Its too much hard
To find the ONE
who Respects Ur
Sacrifice.
Its not very hard
To Sacrifice Every
Thing for Someone
But
Its too much hard
To find the ONE
who Respects Ur
Sacrifice.
मुश्किल रहा होगा उन खतों✉️ का जवाब, तभी उसे देने से इंकार है..
जवाब तो मेरे लिए खास है, क्यूंकि खतों में प्यार❤️ का इजहार है..
क्या समझूँ उसकी चुप्पी को? ऐतराज है, या उसे भी जरा सा प्यार💙 है..
इस वक्त मेरा दिल कहीं और नहीं लगता, मुझे बस उसकी हां का इंतजार है..
सबर की ये जिंदगी जाने केबी मुक्क्मल फल दिलाएगी
खाक हुये खवाबों पर कब नई कली आएगी ,
मसरूफ़ रहे हम सदा किताबों मे
क्या पता था जिंदगी का अशली सबक तो ठोकर शिखएगी ।
जो नोका जा रही ह दरीया के साथ
वो क्या ही वापिस किनारा दिखाएगी
अगर यू ही चलती रही खोवाबों की हकीकत से जंग
तो यकीनन जल्दी ही इंतकाल की खबर आएगी ।