Skip to content

Hansi me shipe || hindi shayari

“हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इन्शानो को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े – बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है I”

Title: Hansi me shipe || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Oyar ka ijhaar || प्यार का इजहार

मेरी सारी रातें तुम्हारी, मेरा हर दिन तुम्हारा।
मेरी सारी बातें तुम्हारी, मेरा हर क्षण तुम्हारा।
प्यार की सारी नगमे तुम्हारी, मेरा कतरा – कतरा अब हुआ तुम्हारा।
जाहिर है अब ये प्यार मेरा, बाकी अब है फैसला तुम्हारा। – ईशान कुमार वत्स

Title: Oyar ka ijhaar || प्यार का इजहार


Nind chain sab khoh gaya || love Punjabi shayari || two line shayari

Nind chain sab khoh gaya
Kahda ishq tere naal ho gaya..!!

ਨੀਂਦ ਚੈਨ ਸਭ ਖੋਹ ਗਿਆ
ਕਾਹਦਾ ਇਸ਼ਕ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਹੋ ਗਿਆ..!!

Title: Nind chain sab khoh gaya || love Punjabi shayari || two line shayari