Skip to content

Izhaar e mohobbat || hindi love shayari

तेरा ईश्क रहता है , मेरे सपनों के शहर में ।
दबी जुबां में मुझसे , एक बात कहता है ।।
मन में बसी है तू , दिल तुझसे मिलने को बेकरार है ।
नाराजगी छोड़ दे ना , तेरा प्यार तो मेरे लहू में बहता है ।।
ख्वाबों की गलियों में , बसी चाहत है सनम ।
फितूरी का खुमार भी , बस तेरा ही नाम कहता है ।।
आँखों में नींद नहीं , सुकून में भी चैन नहीं ।
बस इजहार-ए-मोहब्बत का ख्याल , हर पल मेरे जहन में रहता है ।।

Title: Izhaar e mohobbat || hindi love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Yaar belli || yaari Punjabi shayari

Yaar beli ohne sare khaas rakhe ne ,
Menu v jaano vadh chaunda aw,
J oh ohdi jaan ne te menu v oh apni rooh smjda aw ,

Title: Yaar belli || yaari Punjabi shayari


Jab tirshi nazro se || Hindi love shayari

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,

तो हम मदहोश हो गए

जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं

तो हम बेहोश हो गए।

Title: Jab tirshi nazro se || Hindi love shayari