उसने जी भर के मुझे चाहा था,
और फिर उसका जी ही भर गया💔
Usne ji bhar ke mujhe chaha tha
Aur fir uska ji hi bhar gya💔
उसने जी भर के मुझे चाहा था,
और फिर उसका जी ही भर गया💔
Usne ji bhar ke mujhe chaha tha
Aur fir uska ji hi bhar gya💔
मैं हूँ मुहब्बत,और मेरे मिटने का सवाल ही नहीं❤️
मैं रेत पर लिखी हुई कहानी नहीं
जो लहरों से मिट जाऊँ
मैं बारिश नहीं
जो बरस के थम जाऊँ
मैं हवा नहीं
जो तुम्हारे पास से गुज़र जाऊँ
मैं चाँदनी नहीं
जो रात के बाद ढल जाऊँ
तुम तो वो परवाने हो,
जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा💔
मैं शमा नहीं हूँ
जो परवाने को जला दु
मैं वो रंग हूँ
जो तेरी रूह पर चढ़कर कभी न उतरे
मैं तो वो मुहब्बत हूँ
जो तेरी रग-रग में लहू बन कर गर्दिश करे
Mann ✍️❤️
Kari kadran tu ohde sache pyar diya
Jo akhe tenu sab manneya..!!
Kde tuttan Na dewi ohde pyar nu
Jinne tenu rabb manneya..!!
ਕਰੀਂ ਕਦਰਾਂ ਤੂੰ ਓਹਦੇ ਸੱਚੇ ਪਿਆਰ ਦੀਆਂ
ਜੋ ਆਖੇ ਤੈਨੂੰ ਸਭ ਮੰਨਿਆ..!!
ਕਦੇ ਟੁੱਟਣ ਨਾ ਦੇਵੀਂ ਓਹਦੇ ਪਿਆਰ ਨੂੰ
ਜਿੰਨੇ ਤੈਨੂੰ ਰੱਬ ਮੰਨਿਆ..!!