Skip to content

Khwahish

घूँट भर ख़्वाहिश नहीं है

मैं समंदर चाहता हूँ

लूट लो तुम ये हवाएँ

मैं बवंडर चाहता हूँ

  • – Vishakt ki Kalam se

Title: Khwahish

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Socho tere baare me || hindi shayari तेरे बारे में

सोचू तेरे बारे में तो इतना मैं मुस्कुराऊ,

सामने जब तू आए तो कभी नजरों को रोकू,

तो कभी दिल को समझाऊं,

नादान है ये दिल ज़रा की मानता ही नहीं है,

सब कुछ जानने के भी बाद भी,

ये कुछ जानता हि नहीं है,

कभी खुद को संभालू तो कभी खुद को समझाऊं,

क्यों हर दिन और मैं तेरे जैसा होता जाउ,

ख्याल तेरा जब भी आए,

न जाने क्यों मैं फिर सो ना पाउं,

कभी खुद को रोकू तो कभी दिल को समझाऊं !

Title: Socho tere baare me || hindi shayari तेरे बारे में


Oh Door Hunde Gaye || 2 lines sadness shayari

2 lines sadnees in shayari || Oh door hunde gaye hanju digde gaye

Oh door hunde gaye
hanju digde gaye