ये न जाने मुझे क्या नज़र आ रहा है,
चेहरा तो है वही मगर किरदार बदला जा रहा है!🥀
Enjoy Every Movement of life!
ये न जाने मुझे क्या नज़र आ रहा है,
चेहरा तो है वही मगर किरदार बदला जा रहा है!🥀
Unhone to keh diya
tera mera koi wasta nahi hai
Par unki yaadon ka kya wasta hai
Jo wo har waqt mere paas rehti hai
खून गरम है,
तो कोशिश करो की सही जगह आंच लगे...
ना फेकना इस कीचड़ में पत्थर,
कहीं ऐसा ना हो,
तुम्हारे दामन में ही दाग लगे...
रूह से कैसी दिल्लगी,
जिस्म तन्हा कर जाएगी इक दिन...
बस ईमान ऐसा रखना दोस्त मेरे,
के तेरी कब्र देखकर,
हर किसी के सीने में आग लगे...