Skip to content

Sourav Rana

और फिर

और फिर कब तक वहा रहता मैं

और कब तक कुछ ना कहता मै

फिर मैने वो बोल ही दिया

कब तक यू चुप चाप रहता मैं

और फिर मरना ही मुनासिब समझा हमने

आखिर के तक ये सब सहता मैं

और बताओ

छुपा तो यही है

तुमसे ढूंढा नही जा रहा तो बताओ

मोहब्बत सच्ची है या झूठी छोड़ो ना

तुम्हे मज़ा नही आ रहा तो बताओ

Anzaam samajhti hai

अंजाम समझती है आगाज नही समझती
ईशारे समझती है पूरी बात नही समझती
इक ऐसी लड़की पले पड़ी है यारो
मोहब्बत समझती है मुलाकात नही समझती

Tukdhe kitne kiye || waqt puraana

टुकड़े कितने किए तूने बदला पुराना लगता है

तेरे लोट आने की बात अब बहाना लगता है

वैसे तो भूलते नही है हम पर

तेरे साथ बिता वक्त अब पुराना लगता है

Usne chhodha aur yu chhodha || alone shayari

उसने छोड़ा और यूं छोड़ा अब मिलते नही है हम

तेरे बाद तेरे बारे में लिखते नही है हम

महफिलों में बैठ कर राज खोले होगे हमने

पर आज कल किसी दूसरे को दिखते नही है हम

Bekaar ki baate || tanhai shayari

बेकार की बाते का बेवक्त में जिक्र कर लिया

हमने तेरे बाद तेरे नाम पे एक घर लिया

अब मै तन्हाई और तेरी यादे सब साथ रहती है

हमने एक दूसरे के साथ एडजस्ट कर लिया

Har daur ne thode sa || sad shayari

हर दौर ने थोड़ा सा बदला है हमको

हम तुझसे पहले कुछ और थे तेरे बाद कुछ और है

खैर मिलना बिछड़ना तो अब बेकार की बाते है

जिस से तू मिली थी वो और था अब हम और है

Ishq ki khoobsurti || hindi love shayari || beaUTIFUL LINES

Ishq ki khoobsurti yahi hai
Ye sabse pehle karne wale ko maarta hai❤️

ईश्क की खूबसूरती यही है
ये सबसे पहले इसे करने वालो को मारता है❤️

Sourav Rana