Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

समंदर सी आंखें

समंदर सी उसकी आंखें थी, डूबा तो किनारा खो गया..
दिल मेरा जंगल का शेर सा था, लहरों में बेचारा रो गया..
शुक्र है वहां कश्ती मिली मुझे, कश्ती से सहारा हो गया..
बाहर आया जब उसकी आँखों से, उसके इश्क का मारा हो गया..

कोई बात हुई..? || teri yaad hindi shayaru

शाम बीती और रात हुई, गमों की फिर बरसात हुई..
तुझे भुलने को फिर से जाम पिया, गलती फिर मेरे हाथ हुई..
फिर से बहक गए लफ्ज मेरे, लफ्जों पे फिर से दात हुई..
दिलजले थे वहां कई मुझ जैसे, उनकी भी इश्क में मात हुई..
वही एक तरह का हर किस्सा, इश्क की भी भला कोई जात हुई..
हर कहानी ख़ुशी से शुरू हुई, ख़तम आंसुओं के साथ हुई..
महफिल को छोड़ चले घर की ओर, तन्हाई से फिर मुलाकात हुई..
तेरी याद बढ़ गई हर जाम के साथ, भला ये भी कोई बात हुई..

kai nazro me ek nazar meri bhi thi

तुझसे रु-बरू होकर भी अपना, हाले-दिल तुझे बताया नहीं..
आँखों के आइने मैं तेरा चेहरा था, कभी तुझे जताया नहीं..
प्यार का चश्मा आखों पर था, जानके भी उसे हटाया नहीं..
कई नजरों में एक नजर मेरी भी थी, चाह कर भी तुझे पटाया नहीं..

Mohabbat ke shartein

Meri zulfon ke gehro mein sukoon mile toh kehna,

Lambi si raatein ab mere saath choti lagne lage toh kehna,

Aur mujhse door rehkr bhi, mujhi si pyaar kr sako toh kehna..

Kyunki iss baar mohabbat nibha pao toh hi rehna.

Akele me bhi aapse jaida rota hai

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आंसू,
अकेले में आपसे भी ज़्यादा रोता है

doob gya mera || hindi sad dard shayaru

पूरी तरह से आज दिल टूट गया मेरा,
हमसफ़र मुझसे जब रूठ गया मेरा,
गम के बादल यु छाए हुए थे,
आँखों से हुई बारिश सब डूब गया मेरा….

खुश और उदास 🫣❤️ || love shayari

वो शखस मुझे पल भर में,

खुश और उदास करने की ताक़त रखता है🫣❤️

मुस्कुराता😊❤️

कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, लेकिन, जिंदगी शायद उनकी होती है जो बहुत कुछ खोकर भी, मुस्कुराना जानते है….😊❤️