Hindi Shayari
All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.
We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.
Bewafai || befawa hindi shayari
- बदल से गए हैं उनका मिजाज
बेवफाई का मिला हमें इल्जाम
खता क्या हुई हमसे जनाब
जो मिला प्यार का ऐसा अंजाम………
( प्रतिक्षा सम्राट) - हम तो हमेशा से वही थे जहां आपने हमें छोड़ दिया, तकदीर ने कुछ ऐसा खेला कि जिसे हमने चाहा था वह किसी और पिया था, क्या हमने किया था जो ये दाग पाया था …..
- पहली दफा उनसे यूं मिले कि भूल गए हर गिले, चाह थी हूं उनको शिद्दत से उन्होंने दिल तोड़ इनकार किया मुद्दत से,,,
Gajal || maa sabse badhi hai
गजल (बे बहर)
जाने क्या हो गया है कैसी इम्तिहान की घड़ी है,
एक आशिक पे ये कैसी सजा आन पड़ी है!
आस भी क्या लगाएं अबकी होली पे हम उनसे,
दुनिया की ये खोखली रस्में तलवार लिए खड़ी है!
मैंने देखें हैं गेसुओं के हंसते रुखसार पे लाली
मगर हमारे चेहरे पे फिर आंसुओं की लड़ी है!
दर्द है, हिज्र है,और धुंधली सी तस्वीर का साया भी
तुम महलों में रहते हो तुमको हमारी क्यों पड़ी है !!
कैसे मुकर जाऊं मैं खुद से किए वादों से अभी,
अब मेरे हाथों में ज़िम्मेदारियों की हथकड़ी है!
तुमको को प्यार है दौलत ए जहां से अच्छा है,
मगर इस जहान में मेरे लिए मां सबसे बड़ी है !!