Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Marham lagaa dard kam hua

“मरहम लगा, दर्द कम हुआ, निशान फिर भी रह गए..

चुकाया दाम हकीमा को, एहसान फिर भी रह गए..

ये जख्मी दिल जा बैठा, दवा लगाने वाली की गोद में..

कमबख्त शादी की, ना जानवर बने, ना इंसान ही रह गए…।”

ये तो कोई बात नहीं है….

“ना दिल माना, ना रूह मानी, अब तू मेरे साथ नहीं है..

तुझे कोई मुझसे अलग करदे, किसी की औकात नहीं है..

जमाने ने झूठ बोला, चला लिया मैंने…

वादा करके भी वापस ना लौटी तू, ये तो कोई बात नहीं है…।”

Uska faisla sunaa karte hai || hindi shayari

“खैरात में मिली जिंदगी की इनायत नहीं किया करते..

किस्मत में ना हो, उसके लिए शिकायत नहीं किया करते..

उसने जिसको जो दिया है, सोच समझकर दिया है..

उसका फैसला सुना करते हैं, उसे हिदायत नहीं दिया करते…”

Mere charche || मेरे चर्चे

वो मेरे चर्चे गुफ्तगू के बहाने से सबसे करते हैं,
ये जान के भी हम इस बात से हर पल मरते हैं,

जिन अपनो को के लिए सीने में मोहब्बत थी,
उनके अब हम पास गुजरने से भी बहुत डरते हैं,

मुझे कैद करके कितना जीने दे सकोगे तुम भला,
देखो कितनी शिद्दत से हम मौत की दुआ पढ़ते हैं,

मेरी जान को गुनाहों से तौल कर क्या पा लोगे,
मेरे हर्फ़ के वजन से गुनाह अक्सर बदलते हैं ,

उर्दू का कोई शायर होता मैं लफ्ज़ संभाल लेता,
गोया अगर होते तो लफ्ज़ न गिरते, न इतना संभलते।

Kinaare badal jaate hai || motivation

   नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
      सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
      कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं यारों
      दिशा को बदलो खुद-ब-खुद किनारे बदल जाते हैं

Khuda hi khafa hai

Pane ki usko mangi mannat har dafa hai ya to meri ibaadat me kami hai ya mera khuda hi khafa hai

पाने की उसको मांगी मन्नत हर दफा है या तो मेरी ईबादत में कमी है या मेरा खुदा ही खफा है