Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

आज भी उनसे मोहब्बत है

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

ये रात कटती है आज भी ख्याल में उनके

दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है 

किसी औरकी तस्वीर को उठती नहीं

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है 

एक बार चाह कर चाहे दिल तोड़ दे वोह 

दिल तोड़ के जाने की इज़ाज़त उसे आज भी है 

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

 

Zindagi Tere Naam

ज़िन्दगी सबके लिए बही है

फ़र्क सिर्फ़ इतना है

कोई दिल से जीता है

और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है 

 

POSITIVE SAYRI

AAP KITNE SAHI HO, AUR KITNE GALAT

 YE BAS AAPKA AATMA AUR PARMATMA 

 KO HI MALUM HOTA HAI

us MOD par

अब जिंदगी के उस मोड पर खड़े है हम,

ना किसी के आने की खुशी है, ना ही किसी के जाने का ग़म।

Ab zindagi ke us mod par khade hai hum

Naa kisi ke aane ki khushi hai, aur naa hi kisi ke jaane ka gham.

Zindagi ka safar || mohobat shayari on life

गुज़र रहे हैं जिंदगी के पल कभी खुशी में तो कभी ग़मी में । 

होती हैं खुशियां कभी सातवें आसमा पर ओर कभी ज़मी पे।

Guzr rahe hain zindagi ke pall kabhi khushi me to kabhi gami me…..

hoti hain Khushyan kabhi  saatwe aasma pr or kabhi zamee pe….

Khaas nahi hai 2 lines

डर से ही सही पर
इस बात का एहसास हो गया
कि हम किसी के लिए
खास नहीं है

दिल me hai aag || 2 lines sad shayari

दिल में है आग,

सीने में जलन,

जब तुम चली गई,

अकेला हो गया तुम्हारा सनम ||

Shiddat se chaaha || करिश्मा

शिद्दत से चाहा जिसे वो एक हसीन नगमा हो तुम, मोहब्बत तो छोटी चीज है मेरे लिए खुदा का करिश्मा हो तुम