Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

zindagi ke safar me || जिंदगी

जिंदगी के सफर में हर शख्स अपना सा मालूम होता है

जब तलक किसी से कोई उम्मीद की डोर ना बांधी जाए..zindagi ke safar me || जिंदगी

Zindagi attitude status hindi || Attitude quotes

1. जो मेरे बारे में बुरा सोचते हैं, उन्हें मुझसे और बुरा कुछ नहीं हो सकता।

2. जिन्दगी में शानदारी सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो हार मानने के बाद भी उठते हैं।

3. हमारी अदा और गुस्ताखी तबाह कर सकती है, इसलिए हमें हमेशा संभालकर चलना चाहिए।

4. ताकत उसी की होती है जो हर हाल में खड़ा रहता है, जबकि कमजोरी वो है जो चाहे भले ही दिखाए।

5. जो लोग हमारे बारे में बकवास करते हैं, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शेर खुद बकवास नहीं सुनता।

6. ज़िंदगी की रफ़्तार में हम चाहे जैसे भी खड़े हों, हमारा निशान उन्हीं लोगों के दिलों पर छोड़ता है, जिन्होंने हमें रोकने की कोशिश की।

7. जब तक तुम खुद को निराश नहीं करोगे, कोई और तुम्हें हारा नहीं सकता।

8. हम जब चलते हैं तो लोग देखते हैं, हम जब रुकते हैं तो लोग सोचते हैं, और हम जब उठते हैं तो लोग याद करते हैं।

प्यार मेरा || sad but true || hindi shayari

जो तुम्हे नही दिखता प्यार मेरा
मतलब  झूठा  है  इज़हार  मेरा💔।।

Teri yaadon se …♥️|| two line shayari || love shayari

Teri Yadon Se Shuru Hoti Hai Meri Subah

Fir Kaise Keh Du Ki Mera Din Kharab Hai…♥️🥺

अधूरी दास्तां || true lines

चन्द पन्नों पे सिमट जाए वो किस्सा नहीं है हम, मुद्दतों बाद भी अधूरी है दास्तानें ज़िन्दगी अपनी…💯

बुरे hogye तो क्या होगा || one line hindi status

Ache hokar bhi logo ke liye bure hain socho bure hogye to kya hi hoga

अच्छे होकर भी लोगों के लिए बुरे हैं सोचो बुरे होगए तो क्या ही होगा

Umar zaya kardi || Khuda🤍

Umar zaya kardi auro ke vajood me kamiya nikalte nikalte itna khud ko trasha hota to khuda mil jata

 उम्र जाया करदी औरों के वजूद में कमियां निकालते निकालते इतना खुद को तराशा होता तो खुदा मिल जाता