Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

Meri Ho Jaye….♥️

Aisa Kya Bolun Ki Tere Dil Ko Chhoo Jaye

Aisi Kisse Dua Maangu Ki Tu Meri Ho Jaye….♥️

Waqt ho kar bhi mujhe waqt naa dena

वक़्त होकर भी मुझे वक़्त ना देना, तेरी आदत सी हो गई है..
मगर तेरे वक़्त का इंतज़ार करना, मेरी इबादत सी हो गई है..
सेहमे हुए होठों से ये पूछने को दिल तो करता है....
क्या तेरे प्यार की इस जंग में मेरी, शहादत सी हो गई है..

Dard me bhi hamne muskuraana || hindi shayari

Dard mein bhi hamne muskurana sikh liya hai.

Dard mein bhi hamne muskurana sikh liya hai.

Aur log bol rahe hai bahut khush lag rahe ho aaj.

Unhe kya bataye kis dard me ji rahe hai aaj.

zindagi ke safar me || जिंदगी

जिंदगी के सफर में हर शख्स अपना सा मालूम होता है

जब तलक किसी से कोई उम्मीद की डोर ना बांधी जाए..zindagi ke safar me || जिंदगी

Zindagi attitude status hindi || Attitude quotes

1. जो मेरे बारे में बुरा सोचते हैं, उन्हें मुझसे और बुरा कुछ नहीं हो सकता।

2. जिन्दगी में शानदारी सिर्फ उन्हीं को मिलती है, जो हार मानने के बाद भी उठते हैं।

3. हमारी अदा और गुस्ताखी तबाह कर सकती है, इसलिए हमें हमेशा संभालकर चलना चाहिए।

4. ताकत उसी की होती है जो हर हाल में खड़ा रहता है, जबकि कमजोरी वो है जो चाहे भले ही दिखाए।

5. जो लोग हमारे बारे में बकवास करते हैं, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शेर खुद बकवास नहीं सुनता।

6. ज़िंदगी की रफ़्तार में हम चाहे जैसे भी खड़े हों, हमारा निशान उन्हीं लोगों के दिलों पर छोड़ता है, जिन्होंने हमें रोकने की कोशिश की।

7. जब तक तुम खुद को निराश नहीं करोगे, कोई और तुम्हें हारा नहीं सकता।

8. हम जब चलते हैं तो लोग देखते हैं, हम जब रुकते हैं तो लोग सोचते हैं, और हम जब उठते हैं तो लोग याद करते हैं।