Skip to content

Two Lines Hindi Shayari

Sometimes only 2 lines hindi thoughts, two lines hindi shayari is enough to express your feelings and emotions. Here you will find best 2 lines hindi status which can be sad, love and romantic.

usi ne sikhai mohobbat aur || sad 2lines SHAYARI

कहकर हमारा , उसने मेरा और तुम्हारा कर लिया,

उसी ने सिखाई मोहब्बत और उसी ने ही किनारा कर लिया।

Kam hi lagta hai || Sad Shayari

जो ज़ख्म देता है मरहम उसी का काम है

लोग कितना ही मरहम क्यों न लगा दे कम ही लगता है

Tera naam Dil || yaad shayari

उसकी यादों में बसी मेरी जिंदगी,
उसकी ही यादों में दुनिया बदल जाती है!
दूर तो मुझसे बहुत है वो मगर
आज भी यादों में वो मुझसे मिलने आती है।

Bahut gehre jakahm hai || Matlabi duniya

बहुत गहरे जख्म हैं हमारे,

अपने जख्मों पर हम रोज मरहम लगाते हैं,

अंदर से टूट गए हैं हम पूरी तरह,

लोगों को अपना हाल अच्छा बताते हैं।

खुश और उदास 🫣❤️ || love shayari

वो शखस मुझे पल भर में,

खुश और उदास करने की ताक़त रखता है🫣❤️