Skip to content

Tu meri dhadhkano me|| Love shayari

तेरी हँसी की चमक

दिल को बहुत भाती है,

तू मेरी धडकनों में,

मेरे ख्वाबों में बसती है.

Title: Tu meri dhadhkano me|| Love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


रखना है तो दिल में रखना

रखना है तो दिल में रखना
इस मोहब्बत भरे चेहरे को,
ये वो चेहरा है जो 
रास्ते पर कभी नजर नहीं आता,
नज़र आते है गुलदस्ते कई
जब गलियों में गुजरता हूं,
मै उन गुलदस्तों के लिए
रास्ते पर कभी नज़र नहीं आता,
नजरबंद कर लेता हूं रास्ते सारे, 
दोस्तों के इंतेज़ार में,
यारों के अलावा रास्तों पर मुझे 
कोई नज़र नहीं आता....

Title: रखना है तो दिल में रखना


AUDHAAN VICH BARSAAT

Audhaan vich barsaat leon di koshish kiti c  sawan di bahaar v gwa baitha

Audhaan vich barsaat leon di koshish kiti c
sawan di bahaar v gwa baitha