तेरी हँसी की चमक
दिल को बहुत भाती है,
तू मेरी धडकनों में,
मेरे ख्वाबों में बसती है.
Enjoy Every Movement of life!
तेरी हँसी की चमक
दिल को बहुत भाती है,
तू मेरी धडकनों में,
मेरे ख्वाबों में बसती है.
रखना है तो दिल में रखना इस मोहब्बत भरे चेहरे को,
ये वो चेहरा है जो रास्ते पर कभी नजर नहीं आता,
नज़र आते है गुलदस्ते कई जब गलियों में गुजरता हूं,
मै उन गुलदस्तों के लिए रास्ते पर कभी नज़र नहीं आता,
नजरबंद कर लेता हूं रास्ते सारे, दोस्तों के इंतेज़ार में,
यारों के अलावा रास्तों पर मुझे कोई नज़र नहीं आता....
