Skip to content

Itne jakham bhi ashee nahi

इतने जख्म भी अच्छे नहीं

हम भी अब बच्चे नही

कितना सहे एक पागल आदमी भला

हम झूठे तो तुम भी सच्चे नही

Title: Itne jakham bhi ashee nahi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Bas itna hi zaroori hai ishq || shayari in hindi

क्या इतना ही जरूरी है इश्क जताना

हर बात पे रूठे हुओ को मनाना

कुछ बाते अनकही भी कहे है

जरूरी नहीं होता है बात पे सर झुकाना

Title: Bas itna hi zaroori hai ishq || shayari in hindi


Poetry in Hindi || hindi shayari

इस जीवन की राहों में, दर्द और खुशी की बातें, सपनों की रौशनी में, हम सबकी आस्था है।
सूरज की किरनों में, खुशियों का सफर है, मन की गहराइयों में, सपनों का नजरिया है।
चाँद की रातों में, ख्वाबों की धड़कन है, जीवन के उत्सव में, हर दिन का मौका है।
प्यार की बातों में, दिल की धड़कन होती है, खुशियों की मिठास में, जीवन का सौभाग्य है।
इस प्रेम और सौंदर्य का, हम सबको अभिवादन है, हिन्दी कविता के रूप में, ये शब्द हमारा सन्देश है।

Title: Poetry in Hindi || hindi shayari