हर जुल्म की शान्ति के लिए,
हर ज़र्रे की रौशनी के लिए,
अब्र नुमा ज़िन्दगी के लिए,
ये कहानी हर उस शकस के लिए,
जो खुद को खुद का ही समझता है,
गुरूर को अपना सुरूर समझता है
अरे, मेरे खुदा के बनाए हुए बन्दों,
ज़िंदगी को जियो ज़रा जिंदगी जैसे,
क्यों परेशान करते रहते हो बिना वजह किसी मासूम को,
आह भी तो कुछ ऐसी चीज़ है, जो खुदा तक तो पहुँचती ही होगी,
उसे फ़रियाद करके!!!
Sunee#zindagiterenaam.com
तेरी एक मुस्कुराहट से
दिल पिगल जाता है,
तेरी एक मुस्कुराहट से..
ये दिल पिगल जाता है,
जो देख लें तेरी एक झलक
तो ये पूरा दिन सवर जाता है।।