Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari

तू चाँद हैं,

तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,

तेरी जिंदगी का,

सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

muskuraane ki wajah na || Love Hindi shayari

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,

वरना ज़िंदगी युही कट जाएगी,

कभी बेवजह मुस्कुराकर तो देखों,

आपकी साथ ये जिंदगी भी मुस्कुरायेंगी…

Empty pockets || Money english Quotes

Empty pockets never held anyone back. Only empty heads and empty hearts can do that.

Tanhai me bahut si ashaai hai || zindagi shayari

“तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
बिना बात हसाती है, रुलाती है I
बड़े -बड़े ख्याब दिखलाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी है बहुत सी अच्छाई I
अपने आप से मिलबाती है I
ज़िंदगी जीने का तरीका सिखलाती है I
आपनो की याद दिलाती है I
बातें जो दफ़न हो गई है यादों की कब्र में उस से मिलबाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
ख्यालों के मजधार में डुबोती है I
खुद पर भरोसा करना सिखलाती है I
क्योकि तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I”

Hansi me shipe || hindi shayari

“हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इन्शानो को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े – बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है I”

Thanks my love || love shayari in hindi

तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, 
 मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम
 तुम्हारे जन्मों जनम,
 तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए