Skip to content

Sourav Rana

Awaaz nahi aati || true shayari hindi

सुना हैं दिल टूटने की आवाज नही आती

पीछे छूटे हुए रिश्तो की याद नही आती

समेट के रखना पड़ता हैं नाजुक चीजो को

कच्चे धागों के टूटने की आवाज नहीं आती 

Jo log hame pagal kehte the || hindi love shayari

जो लोग हमे पागल कहते थे

उनका कहना अब ठीक लगता हैं

तेरे इश्क में रहेगें ता उम्र अब 

चाहे कितना भी अजीब लगता हैं

तेरे मर्जी हैं आ या नही

हम अब ऐसे ही जियेगे

हमे यही सलीका अब ठीक लगता हैं

Tere baad me ishq nahi karta || hindi 2 lines

तेरे बाद में इश्क नही करता 

तू आखरी थी अब मैं किसी पे नही मरता 

बोहोत सुना जमाने को मगर 

अब मैं लोगो की परवाह नही करता 

Dastaan adhoori || hindi 2 lines sad

milna tujhse aitfaak tha
pyar karna majhboori
bichhad ke jaana marji thi
shodh kar dastaan adhoori

मिलना तुझसे एतेफाक था

प्यार करना मजबूरी

बिछड़ के जाना मर्जी थी

छोड़ कर दास्तान अधूरी

Ham aaye the is roj || tera nikaah || heart broken shayari hindi

हम आए थे इस रोज 

जब तेरा निकाह था

तूने देखा नही शायद

में वही खड़ा था

पूछता तुझसे से मगर तू तो खुश थी

और वो आखरी दिन था जब मैं हसा था

Badha khudgarj ishq tha tumaahara

बड़ा खुदगर्ज इश्क था तुम्हारा 

खुद में ही सिमट कर रह गया

रोया मैं भी तेरे बाद बोहोत 

फिर चुप चाप कही बैठ गया

और दिल हल्का हुआ तेरे बारे में बोलकर 

जब एक दिन में यारो की महफिल में बैठ गया

Kitna pata hai ishq ka

तुम हमसे इश्क की बाते करते हो

तुम्हे कितना ही पता हैं ईश्क का

नशा जिस्म और बदसलूकी 

तुम्हे इतना ही पता हैं ईश्क का

Usse pyaar bahut hai || love shayari hindi

उससे प्यार बोहोत है ,

पर जताए कोन !

उसके लिए लिखता हु ,

पर सुनाए कोन !

उसके आशिको की लिस्ट में हैं हम भी ,

पर यार ये उसे बताए कोन !

Sourav Rana