Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Thanks my love || love shayari in hindi

तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, 
 मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम
 तुम्हारे जन्मों जनम,
 तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए

Haqeeqat kahe to || Love Shayari in Hindi

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है

Woh shmaa ki mehfil || Love Shayari in Hindi

वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख ना हो

Tum hi tum || Love Hindi shayari || pyar sacha

चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,

सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो😍,

कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,

चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…🥰

Kash yeh mera dard || Hindi shayari

अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो

Likhna tha ki khush || Hindi shayari

लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।

Badal jao waqt ke sath || Hindi shayari

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

Dikha tere dil me || दिल पर कविता

दिखा तेरे दिल में
क्या रहता हूँ मैं
या फिर ये झूठी वादे कसमें हैं
या हम तेरी निगाहों के बस में है
दिल के प्यार का जादू चला है
या तूने रूप से छला है।

अदाओं ने किया है असर
या नजरों का हुआ बसर
बता तेरे भी दिल की खबर
आखिर क्यों हो रहा दुनिया से बेखबर