Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

CHAHTEIN BADHNE LGI THI TUMSE || love hindi shayari

Chahatein badhne lgi hain tumse milne ke baad,
Din kab gujra ye bhi nhi tha mujhko yaad,
Phir waqt ke namanzuri ne nhi smjhe mere jazbaat,
Kya pta tha vo shaam mein hui thi humari aakhrimulaqat…….

चाहतें बढ़ने लगी हैं तुमसे मिलने के बाद
दिन कब गुज़रा ये भी नही था मुझको याद,
फिर वक़्त के नामंजूरी ने नहीं समझे मेरे जज़्बात,
क्या पता था वो शाम में हुई थी हमारी आखरी मुलाकात…

Pyara dost || Hindi shayari on dost

Aasman se Tod kar sitara diya hai,
Aalam-e-tanhaai mein ek sharara diya hai❤️
Meri kismat bhi naaz karti hai mujpe
Khuda ne dost hi itna pyara diya hai🥰

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,❤️
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।🥰

Usne ruksat hokar || sad but true hindi shayari

Sad hindi shayari || true line shayari || unse ruksat hokar..


Mera saya to nahi || two line hindi shayari

Muddton baad darwaze par koi aaya hai
Dar hai, kahi mera hi saya to nahi…🙌

मुद्दतों बाद दरवाज़े पर कोई आया है,
डर है, कहीं मेरा ही साया तो नहीं…🙌

Hindi 2 LinE shayari collection || thoughts || true lines

घर के अंदर क्या चल रहा है, ईश्वर को भी नहीं मालूम।
बाहर आकर जो शांति का वाणी सुनाया, हंसता-खेलता हुआ बात बताया, उसका अंदर काला जुर्म।
परिवार के अंदर बहुत छुपी हुई बातें रहती।
वह कांटे की तरह घायल करती है, लेकिन अपना भलाई के लिए सामने नहीं लाया जाती।
लड़कियाँ बहुत अच्छी या बहुत बुरी होती हैं, लड़के बीच में रहता हैं।
अगर अच्छी लड़की मिली तो, वह भगवान बन जाता, और अगर बुरी लड़की मिली तो, वह असुर बनता है।
सब लड़कियाँ पैसा का दासी नहीं हैं,
लेकिन सब लड़के रूप की दास हैं।
सब लड़के बुरा नहीं होता, सब लड़कियाँ अच्छी नहीं होती।
अच्छे बुरे मिलकर दुनिया- आग आविष्कार से शुरू सभ्यता और आग में ही आत्माहुति।
ऐसे लिखना होता है, वैसे नहीं लिखना।
आपका कलम लिखता है और मेरा भावनाएँ, हमेशा दिल की बातें सुनना।
जिनके पास भावनाएं नहीं है, वह एक गतिशील शब्दकोश होता है।
भाषा की कठिनाई से हिलती है धरती और वह सबको बहुत कुछ बताते रहते है।
जिनके पास भावनाएं है, वह खुद से बातें करते है।
वह दूसरे का ग़लतियाँ न देखकर, खुद को आविष्कार करते है।
यह कैसा कविता है, ऐसे लिखना।
एक एक शब्द मेरा स्वाधीन चेतना की फसल है, दिल की बात आपको कैसे पता।
ज़िंदगी में हार या जीत बड़ी बात नहीं।
समय के साथ साथ ज़िंदगी को उपभोग करो तो सही।
संसार एक सबसे बड़ा चिड़ियाघर है।
सब जानवरों मिलते हैं एक हृदय में, वह इंसान का, दिमाग तेज़ इसलिए।
इंसानों की घर पर बहुत सारे जानवरों रहते हैं, वे इंसानों का भिन्न रूप।
कब कौन जाग जाते, कब कौन सो जाते, कब कौन किसके साथ टकराने- छाया ने खा गए सूरज की धूप।
लोग बहुत कुछ कहेंगे, इसका मतलब आप ने पहुँचे ऊपर।
जो हमेशा अच्छे बातें सुनते है, सबसे नीचे उसके घर।
जब आप कुछ सुन रहे है, आप सही रास्ते पर है।
गलत रास्ते में कुछ सुनाई नहीं देता, क्योंकि जाना बहुत आसान है।
जब जाना ही था, तब आया क्यों, पास छोड़कर दूर ही रहते।
अलविदा कहना नहीं पड़ता और हम सब पल में शामिल होते।
इंसान कितना शैतान होता है, अपना सुख के लिए दूसरे का सुख छीन लेते।
गायक कितना महान होता है, गाना के लिए अपना जीवन दे देते।
 

Teri Tasveer || love hindi shayari

Na jaane raat bhar kyu jaagta hu,,
Teri Tasveere dekh tujhe yaad krta
or fir unhi se door bhaagta hu…😕

न जाने रात भर क्यों जागता हूँ
तेरी तस्वीर देख तुझे याद करता
और फिर उन्ही से दूर भागता हूँ…😕

Alone || sad Hindi shayari || heart broken

Na hai koi mere pass esa
Jise mein apna dard suna saku
Poora din sochta rehta hun ke
Agar mil jaye koi mere jaisa
Jisse mein naya dil bana saku 💔

ना है कोई मेरे पास ऐसा
जिसे मैं अपना दर्द सुना सकु
पूरा दिन सोचता रहता हूं कि
अगर मिल जाए कोई मेरे जैसा
जिससे मैं नया दिल बना सकु💔

अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है || Hindi shayari or ghazal

अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है
दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है

इशारा तो करो कभी मुझको अपनी निगाहों से
अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है

अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता
ख़ता कोई नजर आए छुपाना भी ज़रूरी है

अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब
पड़े क़दमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है

कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर
उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है

अगर रोता नजर आए कभी मस्जिद या मंदिर में
बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है

~ मुहम्मद आसिफ अली